BCCI AGM : IPL में नई टीमों पर फैसला, T20 विश्व कप पर भी चर्चा | IPL 2021 | T20 World Cup

2020-12-24 71

अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को कर में पूरी छूट देने जाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को आश्वासन देने के लिए मिली समय सीमा खत्म होने में एक सप्ताह ही रह गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गुरुवार को होने वाली आम सभा की 89वीं सालाना बैठक में यह मसला प्रमुख रहेगा. इसके अलावा दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करना और क्रिकेट समितियों का गठन भी एजेंडे में शामिल होगा. #BCCIAGMn #IPL2021 #T20WorldCup